MS Dhoni के सपोर्ट में खुलकर बोले Chris Gayle, हेटर्स को करारा जवाब दिया!

महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी रहे , इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके रिटायरमेंट और आईपीएल में बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। फैंस से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर तक आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन पर अपनी राय रख रहे हैं।

इन सबके बीच, वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल(chris gayle) ने धोनी का खुलकर समर्थन किया है। इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए गेल ने कहा कि धोनी ने सीएसके और आईपीएल में जो कमाल किया है, वह शायद ही कोई और कर पाएगा। गेल ने धोनी पर सवाल उठाने वालों को सीधा-सीधा संदेश दिया है कि वे “एक महान खिलाड़ी और जबरदस्त इंसान को गलत संदेश न दें।”

Chris gayle on ms dhoni via insidesport
Photo Credit: INSIDE SPORT

गेल के अनुसार, धोनी आईपीएल में ढेर सारा मूल्य लेकर आते हैं और उन्हें मैदान पर देखना एक शानदार अनुभव है। उन्होंने धोनी की बैटिंग पोजीशन पर हो रही आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि माही (MS Dhoni) अगर नंबर 11 पर भी बैटिंग करने उतरेंगे तो उन्हें दिक्कत नहीं है। उनकी विकेटकीपिंग अभी भी टॉप की है और वे अब भी बहुत तेज हैं।

गेल ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि धोनी कहां बैटिंग करते हैं। बस लोगों को उनकी एक झलक मिल जाए और वे सीएसके (CSK) और आईपीएल का हिस्सा बने रहें, यही काफी है।

धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने धोनी के बैटिंग में देर से उतरने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि घुटने की चोट की वजह से धोनी ने 2023 में सर्जरी करवाई थी, इसलिए उनके टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने की संभावना बेहद कम है। फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी का शरीर और उनका घुटना पहले जैसा नहीं है और वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम को एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दे की राजस्थान रॉयल के सामने हुए मैच में धोनी नंबर ७ पर बल्लेबाजी करने उतरे थे|

Match 10: Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Today, IPL 2025Match 10: Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Today, IPL 2025

#chennai super kings

Scroll to Top