जाडेजा और सुन्दर ने बेन स्टोक्स से क्यों नहीं मिलाए हाथ?

जडेजा और सुन्दर(washington sunder) ने बेन स्टोक्स से क्यों नहीं मिलाए हाथ?
भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने टेस्ट मैच ड्रॉ करने में सफल रहे| जब रविंद्र जडेजा 90 रन बनाकर क्रीज़ पर खड़े थे तो इंग्लैंड के कप्तान ben stokes ने जाडेजा हैंड शेक यानि की मैच ड्रा करने को बोला लेकिन जाडेजा ने उनको बता दिया की में डिसीजन नहीं ले सकता | उसके बाद रविंद्र जडेजा शतक बनाया और सामने खड़े वॉशिंगटन सूंदर ने भी शतक बनाया| जब मैच ख़तम होने के बाद Shubman Gill ने कहा की उनके बल्लेबाजो ने जिस तरह से मैच को बचाया उससे वह खुश है.

Shubman Gill 45 2025 07 8706974e6646b2a638dadf757452c6d7 Edited

हलाकि आपको बता दे की चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 5 सेशन बल्लेबाजी कर भारत को हर के मुँह से निकला. भारत की टीम 311 रन से पिछड़ रही थी| दूसरी पारी में शुन्य पर उनके दो विकेट गिर चुके थे |

शुबमान गिल ने कहा की ‘में अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से खुश हूँ। पिछले कुछ दिने से हमपर दबाव था लेकिन मुस्खिल समय में हमने शानदार प्रदर्शन किया।

Ravindra jadeja deny for shake hands with ben stokes

मैनचेस्टर टेस्ट के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बेन स्टोक्स ने दावा किया कि टीम इंडिया ने ड्रॉ को डिले किया, क्योंकि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शतक तक पहुंचना चाहते थे। हम प्रमुख गेंदबाजों को बचा रहे थे।

Scroll to Top