KKR vs SRH 2025: Eden Gardens Pitch Report

आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में KKR vs KKR के बीच खेला जाने वाला है| ये मुकाबला मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

KKR Captain: Ajinkya Rahane

SRH Captain : Pat cummins

Eden Garden Kolkata
Eden Garden Kolkata Pitch report

KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज यानी गुरुवार, 3 April को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। केकेआर(KKR) और एसआरएच(SRH) दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है, ऐसे में उनकी नजरें जीत के ट्रैक पर लौटने पर होगी। कोलकाता अपने होम ग्राउंड पर यह दूसरा मैच खेलने वाली है, सीजन के ओपनिंग मुकाबले में उन्हें आरसीबी(RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद है कि केकेआर आज अपने घर पर पहला मुकाबला जीतेगी। आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें बॉटम-3 में लगी हुई है। आईए एक नजर डालते हैं ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट पर- आईपीएल 2025 में अभी तक ईडन गार्डन्स में एक ही मैच खेला गया है, जहां आरसीबी(RCB) ने 16 ओवर में 175 रनों का पीछा किया था। हालांकि आज के मुकाबले में पिच थोड़ी थीमी रहने की उम्मीद है जिससे स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है और बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। पिछले सीजन पर गौर करें तो यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली थी, 6 में से चार मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती थी और जो दो मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते थे उसमें जीत का अंतर 4 व 1 रन का था। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें आज भी पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी।

ईडन गार्डन्स IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े:

Match: 94

First Batting winning: 38 (40%)

First Bowling(runchase): 56 (59.57%)

Win toss win match: 50 (53.19%)

Loss Toss and win match: 44 (46.81%)

Highest Score: 262/2

Lowest Score: 49

Highest score in chase: 262/2

First batting average score: 162.90

केकेआर(KKR) vs एसआरएच(SRH) आईपीएल हेड टू हेड:

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं एसआरएच (SRH) को इस दौरान 9 ही जीत मिली है। ऐसे में आज कोलकाता का पलड़ा भारी रहने वाला है।

#srhvskkr 2025 #kkr vs srh dream 11 prediction

Scroll to Top