Highlights: रोमांचक मैच में RCB ने CSK को 50 रन से हराया

रोमांचक मैच नंबर ८ RCB और CSK के बीच खेला गया| इस मैच में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर ने 197 रन का टारगेट रखा| जिनमें फिल सॉल्ट ने 16 गेंदे में 32 रन बनाए, विराट कोहली ने 31 और कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलकर, केवल 32 गेंदों ने 51 रन बनाए|

Rcb won in chennai against csk
Photo Credit: news18

RCB के गेंदबाजों का प्रदर्शन:

हैज़लवुड ने 3, यश दयाल और लिविंगस्टोन ने 2- 2 विकेट लिए|

CSK के रचित रविन्द्र ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाए|

#RCB beat csk by 50 runs.

Scroll to Top