IPL2025 – आज का मुकाबला RCB vs CSK, आए नजर करते हैं दोनों टीमों पर

IPL 2025 में आज का मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर(RCB) और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बिच में चेन्नई के होम ग्राउंड  चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। अगर रिकॉर्ड की बात करे तो चेन्नई का रिकॉर्ड RCB के खिलाफ इस मैदान पर अच्छा रहा हे।  दोनों टीमों के बीच में कुल 33 मुक़ाबले हुए है, इनमे csk ने 21 मुक़ाबले में जीत हांसिल की है, जब की RCB ने केवल 11 मैचों में जीत मिली है।

#csk vs rcb 2025 #t20 cricket #epic rivalry

Ruturaj Gailwad and virat kohli
Ruturaj Gailwad and virat kohli

आईपीएल में CSK बनाम RCB का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
खेले गए मैच: 33
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत: 21
आरसीबी की जीत: 11

इस IPL 2025 की सीजन में दोनों टीमों का पहली बार आमना सामना होगा। चेन्नई ने लीग की पहली मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था| और बैंगलोर ने कोलकत्ता को हराया था| पिछले सीजन में बेंगलुरु ने चेन्नई को इस रोमांचक मैच में हराकर प्लेऑफ में पहुंची थी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था। बेंगलुरु को अंतिम-4 में जगह पक्की करने के लिए चेन्नई को कम से कम 18 रनों से हराना जरूरी था। दूसरी ओर, अगर चेन्नई 18 रन से कम अंतर से हार जाती तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाती। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर 27 रन से जीत हासिल कर अगले प्लेऑफ में जगह पक्की की थी |

मैच विवरण
मैच नंबर: आठवां मैच
सीएसके बनाम आरसीबी
दिनांक: 28 मार्च
स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक, चेन्नई
समय: टॉस – शाम 7:00 बजे, मैच शुरू – शाम 7:30 बजे

नूर अहमद इस आईपीएल में सीएसके के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
चेन्नई ने पिछले मैच में मुंबई को हराया था। स्पिनर नूर अहमद ने इस मैच में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकट लिए थे. । उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था । नूर के अलावा जडेजा और अश्विन स्पिन विभाग को काफी मजबूत बना रहे हैं। बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन की पारी खेली।

इस IPL में CSK के टॉप प्लेयर्स

Csk's top performing players
Csk’s top performing players

RCB के टॉप प्लेयर्स पर नज़र

दूसरी तरफ सामने की टीम में बोलिंग में क्रुणाल पंड्या और बैटिंग में विराट कोहली का पहली मैच में अच्छा परफॉर्म किया था | स्पिनर का सामना करने में कोहली बहोत अच्छे नहीं है लेकिन पिछले २ वर्षो से उन्होंने उसमे सुधार करके अच्छा परफॉर्म किया है| कोहली के साथ ही फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों से समर्थन की जरूर होगी।

मथीशा पथिराना की फिटनेस पर रहेगी नजर

CSK टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया में बताया कि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चोट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। मथीशा पथिराना ने पिछली सीजन में शानदार परफॉरमेंस किया था | हलाकि हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से उनको पिछले सीजन में बहार होना पड़ा था|

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल|

CSK vs RCB बिच होने वाले मैच की थोड़ी जानकारिया|

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी बनाम सीएसके मैच कब और कहाँ खेला जायेगा?

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला 28 मार्च यानी शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 में आरसीबी और सीएसके के कप्तान कौन हैं?

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का नेतृत्व रजत पाटीदार करेंगे, जबकि सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे|

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कब शुरू होगा?
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:15 बजे होगा।

Scroll to Top