Ind vs Eng Test series: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ लीडस् में पहला टेस्ट मैच खेला गया, इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत तो 5 विकेट से हरा दिया. आप को बता दे की , शुभमण गिल के कप्तान बनने के बाद पहली ही सीरीज खेल रहे है| हालांकि इंग्लैंड टॉस जितके भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में KL राहुल और यशस्वी जयस्वाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी| यशस्वी जयस्वाल ने १०१ रन की पारी खेली थी| जोकि राहुल महज ४२ रन बना पाए थे| फिर आये शुभमन गिल ने और ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेलते हुआ दोनों ने शतक जाड़े| शुभमण गिल 147(227) और पंत ने 134 (178) रनो की पारी खेली| उसके बाद किसी भी बल्लेबाज रनो का योगदान नहीं दे सका | टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे| उसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाये थे|
टेस्ट मैच के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की कोई एक टेस्ट मैच में पांच सतक बने|
यशस्वी जयस्वाल 101(159)
शुभमन गिल 147(227)
ऋषभ पंत 134(178) – 118(140)
के एल राहुल 137(247)

टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में गिरती साख!
पिछले 9 टेस्ट मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन, 6 हार, सिर्फ 1 जीत
टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में हाल के दिनों का प्रदर्शन चिंताजनक होता जा रहा है। यह टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में गिरती हुई स्थिरता और मजबूत विरोधी टीमों के सामने लड़खड़ाते आत्मविश्वास को दर्शाता है।लगातार हार ने यह साफ कर दिया है कि टेस्ट टीम को रणनीति, संयोजन और नेतृत्व – तीनों मोर्चों पर दोबारा सोचने की ज़रूरत है।
क्रिकेट प्रेमियों और खेल विश्लेषकों का कहना है कि अगर समय रहते बदलाव नहीं किया गया तो भारत की टेस्ट रैंकिंग पर भी इसका गंभीर असर पड़ेगा। विशेषकर विदेशी दौरों पर प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
हार का बड़ा कारण टीम इंडिया की फील्डिंग|