बर्मिंघम टेस्ट में भारत की जीत के साथ बने कईं सारे रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था|
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को 587 रन का पहाड़ खड़ा किया था | जिसमे यशस्वी जयस्वाल ने 87, शुभमन गिल ने 269 और रविंद्र जडेजा ने 87 की बढ़िया पारी खेली थी|

shubman gill

इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन पर ऑल आउट हो गयी थी | जिसमे हैरी ब्रूक ने 158 और जेमी स्मिथ 184 की पारी खेली थी इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया था| इंग्लैंड की पहली पारी में ६ बल्लेबाज 0 रन पर आउट हो गए थे|

Akashdeep taken 10 wicketsभारत को पहली पारी में 180 रन की लीड मिली थी| भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाये थे शुभमन गिल का 161 का बड़ा योगदान रहा था|
भारत ने इंग्लैंड को ४ पारी में ६०८ रन का लक्ष्य दिया था| उसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 271 रन में ही सिमट गयी थी | आकाश दीप ने ६ विकेट और बाकी बोलरो ने १-१ विकेट लिए|

 

 

 

 

बर्मिंघम टेस्ट में भारत की जीत के साथ बने कईं सारे रिकॉर्ड्स

  • शुभमन गिल एक मैच में 200+ और 150+ रनों की इनिंग खेलने वाले पहले बल्लेबाज
  • एक मैच में दूसरे सबसे ज्यादा रन 430
  • बतौर कप्तान पहली 4 इनिंग में सबसे ज्यादा रन – 585
  • एक मैच में 2 शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
  • आकाशदीप ने १ मैच में १० विकेट्स लिए
  • साल 1962 के बाद बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीता|
  • भारत की सबसे ज्यादा रन से जीत.
  • आकाशदीप इंग्लैंड में एक टेस्ट पारी में 6 या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज भी बन गए।
  • आकाश दीप इंग्लैंड में टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले चेतन शर्मा के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।

india england test series

india beat england by 336 runs.

Scroll to Top